टंडवा. आम्रपाली के विस्थापित प्रभावित वाहन मालिकों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप अवैध वसूली किये जाने की बात को बेबुनियाद बताया है. कहा कि टंडवा स्थित सीसीएल के आम्रपाली में उनका ट्रक चलता है. रोजगार का मुख्य माध्यम ट्रक है. ट्रक के बेहतर परिचालन के लिए 100 लोगों को मजदूरी पर रखा गया है. कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ सिद्ध करने के लिए झूठी अफवाह फैला रहे हैं. संघ के लोगों ने उपायुक्त व एसपी से अफवाह फैलानेवालों पर कार्रवाई की मांग की है. इसकी प्रतिलिपि सांसद, विधायक, एसडीओ, एसडीपीओ व थाना प्रभारी को दी है. संघ के आशुतोष मिश्रा ने बताया कि रविवार को संघ कार्यालय में बैठक की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है