कान्हाचट्टी. प्रखंड के बीके प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान की जुताई करनेआये कुछ लोगों को छात्र-छात्राओं के विरोध का सामना करना पड़ा. विद्यालय के बगल में खाली पड़ी जमीन को कुछ लोगों अपना बताकर बेच दी. खरीदार गुरुवार को ट्रैक्टर लेकर जमीन जोतने पहुंचे थे. इसे देख छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया. इसकी सूचना पाकर अंचलाधिकारी मनोज गोप व थाना प्रभारी संदीप कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं मामले की जांच होने तक काम पर रोक लगा दी गयी. मालूम हो कि स्कूल के स्थापना वर्ष 1958 से उक्त जमीन खाली पड़ी है. जमीन को बच्चे खेल मैदान के रूप में प्रयोग करते आ रहे हैं. बावजूद कुछ लोग अपना निजी जमीन बता रहे हैं. सीओ ने जमीन बतानेवालों से दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है