हंटरगंज. प्रखंड के बोड़ामोड़ गांव में सोमवार की रात कुछ लोगों ने एक घर में घुस कर मारपीट की, जिसमें कमलेश यादव, उनकी पत्नी कमला देवी, बेटी रितिका कुमारी घायल हो गये. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल कमलेश को गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायल कमला देवी ने बताया कि वह अपने पति व बेटी के साथ घर में थी. इस दौरान गांव के सुबोध साव, श्याम साव, कालीचरण साव, सोनू यादव, सुनील यादव, अमरजीत यादव लाठी-डंडे व टांगी से लैस होकर आये और घर में घुस गये. इसके बाद पति पर ट्रैक्टर रोड पर लगाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे. बचाने के दौरान उसे व पुत्री के साथ भी मारपीट की गयी. कमला देवी ने थाना में आवेदन देकर उक्त लोगो पर कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है