26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन लोगों को मिली बीमा क्लेम की राशि

झगांवां पंचायत भवन में जीवन ज्योति बीमा के तहत वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,

गिद्धौर. मंझगांवां पंचायत भवन में जीवन ज्योति बीमा के तहत वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता झारखंड ग्रामीण बैंक के रिजनल मैनेजर बीके सिंह ने की. इस मौके पर उपप्रमुख प्रीतम यादव, डीडीएम नवार्ड सहित अन्य शाखा प्रबंधक उपस्थित थे. इस दौरान लोगों को जीवन ज्योति बीमा के तहत मिलने वाले लाभ के साथ साथ वित्तीय जागरूकता को लेकर कई जानकारी दी गयी. तीन लोगों को जीवन ज्योति बीमा के तहत क्लेम की राशि दी गयी. जिसमें स्व बीरेंद्र कुमार की पत्नी ममता कुमारी, स्व पूनम कुमारी के पति राजेश कुमार साव व स्व आरती देवी के पति मेघन राणा को दो-दो लाख रुपये का चेक दिया गया. बैठक में एफआई शशि शेखर, डीडीएम मृत्युंजय बक्सी, पीतीज ब्रांच मैनेजर मंटू कुमार, राखी कुमारी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

जियो टैग के नाम पर 9500 रुपये लेने का आरोप

प्रतापपुर. प्रखंड की जोगीडीह पंचायत के रोजगार सेवक सुनील कुमार दास पर लाभुक से जियो टैग के नाम पर रुपये लेने का आरोप लगाया गया है. शूकर शेड निर्माण में जियो टैग करने के नाम पर 9500 रुपया लेने का आरोप लगाते हुए भुक्तभोगी डुमरी गांव के गौतम कुमार ने उपायुक्त से इसकी शिकायत की है. भुक्तभोगी ने बताया कि जानकारी के अभाव में 9500 रुपये रोजगार सेवक को दिया. इस संबंध में रोजगार सेवक ने आरोप को निराधार बताया. लोभ-लालच में आकर उसने शिकायत की थी, शिकायत वापस ले ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel