चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए पटेर गांव से दो किलो 191 ग्राम अफीम के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पटेर गांव निवासी आदित्य यादव, दीवानखाना रोड निवासी महमूद हसन उर्फ मोइदीन व राजगुरवा गांव निवासी श्रवण कुमार शामिल हैं. तीनो के पास से अफीम के अलावा एक बाइक (जेएच-02एजेड-8939) बरामद की गयी. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि पटेर गांव से आनेवाले रास्ते से अफीम की तस्करी की जा रही है. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अफीम के साथ तीनों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विपिन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शमी अंसारी, हरिशचंद्र तिरवार, एएसआई प्रवीण कुमार व कई जवान शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है