चतरा. सदर अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने अवैध बालू की ढुलाई के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान संघरी घाटी से अवैध रूप से बालू लदे तीन ट्रैक्टरो को जब्त किया. सीओ ने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद अवैध रूप से नदियों से बालू का उठाव की सूचना मिल रही थी. इसके आलोक में छापामारी की गयी. ट्रैक्टर मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेश को सख्ती से पालन कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है