16 सीएच 15- सड़क से बहता पानी. जोरी. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के घंघरी-दंतार मुख्य पथ पर आवागमन बाधित हो गया है, यह स्थिति मुख्य पथ के कटैया नाला पर बने चेकडैम का पानी लगातार हो रही बारिश से सड़क पर आ जाने से उत्पन्न हुई है. चेक डैम वन विभाग के द्वारा कटैया के ग्रामीणों की मांग पर सिंचाई के लिए बनाया गया है. लेकिन एक निश्चित सीमा तक बारिश का पानी रोक कर शेष पानी छोड़ने के लिए आउटलेट का निर्माण नहीं किये जाने से हमेशा पानी बढ़कर सड़क पर आ जाता है. जिससे लोगो का आवागमन बाधित हो गया है. कौलेश्वरी पर्वत जाने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी हो रही है. इसके अलावा पैनी कला, केतारी बार, गारा, अम्बादोहर, पल्हा, दन्तार, नावाडीह, कसिया डीह, बूढ़ी गाड़ा, कुसुम्भा, लेढ़ो सहित जोलडीहा पंचायत के कई अन्य गांव के ग्रामीण इलाके लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया नरेश प्रसाद यादव ने रेंजर से बात कर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की . इस संबंध में रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने कहा कि स्थानीय स्तर पर वन समिति के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा, ताकि सिंचाई व आवागमन प्रभावित न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है