23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइवा की चपेट में आने से ट्रक चालक की मौत

टंडवा-सिमरिया मुख्य मार्ग स्थित रहमत नगर के समीप मंगलवार की रात हाइवा ने एक ट्रक चालक को चपेट में ले लिया.

टंडवा. टंडवा-सिमरिया मुख्य मार्ग स्थित रहमत नगर के समीप मंगलवार की रात हाइवा ने एक ट्रक चालक को चपेट में ले लिया. इस हादसे में ट्रक चालक केरेडारी के कुठान गांव निवासी आशीषक रजक (32) की मौके पर ही मौत हो गयी. वह ट्रक से कोयला लेकर बनारस जा रहा था. रहमतनगर के पास ट्रक (जेएच-02एवाइ-2229) खराब हो जाने के कारण वह नीचे उतरा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे ओएसएल कंपनी के हाइवा (जेएच-02बीएस-5850) ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसने घायलावस्था में परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद हाइवा चालन उसे सिमरिया अस्पताल ले जा रहा था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणो ने टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ से कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप करा दिया. सूचना पाकर थाना प्रभारी उमेश राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. परिजन 25 लाख रुपये मुआवजा व नौकरी की मांग पर अड़े थे. बीडीओ देवलाल उरांव, जेएमएम जिलाध्यक्ष सह मुखिया नीलेश ज्ञासेन, मुखिया महावीर साव, प्रकाश यादव, चंद्रदेव साव, नितेश राणा, बालेश्वर महतो की पहल पर वार्ता की गयी. परिजनों को छह लाख नकद व एक लाख आपदा प्रबंधन की ओर से दिये जाने के आश्वासन के बाद जाम हटा. इस दौरान 15 घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा. झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही उपायुक्त से मिलकर मुआवजा नीति व अलग ट्रांसपोर्टिंग सड़क की मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel