गिद्धौर. पुलिस ने बलबल स्थित पुरवईयां नदी में पुल निर्माण कार्यस्थल से मुंशी धर्मेंद्र गुप्ता को अपहरण करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही है. दो लोगों को पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये लोगों की निशानदेही पर विभिन्न जगहों पर छापामारी अभियान चला रही है. बता दे कि शुक्रवार की रात मुंशी को पुल निर्माण कार्यस्थल से अपहरण कर लिया गया था. पुलिस की दबिश के बाद अपहरणकर्ताओ ने अपह्रत मुंशी को हजारीबाग में छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेकर थाना लाकर पूछताछ किया. साथ ही अपहरण करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है