चतरा. सदर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपियों में डाढ़ा गांव निवासी महेश बांडो व इथलेश भुइयां शामिल हैं. वहीं वन विभाग के हथकड़ी को बरामद कर लिया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि गत 21 जुलाई को वन विभाग की ओर से पकरिया वन क्षेत्र में पौधारोपण व ट्रेंच घेरने का कार्य किया जा रहा था. महेश बांडो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. महेश बांडो को गिरफ्तार कर वन कार्यालय लाया गया. इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां ग्रामीणों ने हमला कर दिया और हथकड़ी सहित उसे छुड़ा कर ले गये थे. इस संबंध में थाना में 13 नामजद व 12 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अभियान में थाना प्रभारी के अलावा एसआई प्रवेश कुमार राम व कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है