प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के जुड़ी टिटहियाटांड़ गांव में करंट लगने से गुरुवार को दो भैंसों की मौत हो गयी है. दोनों भैंस टिटहियाटांड़ गांव निवासी जितेंद्र कुमार राज की थी. दोनों की मौत होने से 60-70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. भुक्तभोगी ने बताया कि दोनों भैंस चरने जंगल गयी थी. घर लौटने के क्रम दोनों धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आग गयी, जिससे दोनों की मौत हो गयी. बताया कि टिटहियाटांड़ में बिजली का जमीन से कुछ ही ऊपर है, जिसकी सूचना बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मियों को दी गयी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. भुक्तभोगी ने मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है