27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध कोयला लदे दो हाइवा जब्त, चालक व तस्कर फरार

वन विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह प्रतापपुर मोड़ के पास अवैध कोयला लदे दो हाइवा को जब्त किया है.

हंटरगंज. वन विभाग की टीम ने मंगलवार की सुबह प्रतापपुर मोड़ के पास अवैध कोयला लदे दो हाइवा को जब्त किया है. एक हाइवा खलारी (जेएच-02बीएस-3504) व दूसरा हाइवा केरेडारी (जेएच-02 डीआर-2490) का बताया जाता है. विभाग की कार्रवाई के बीच चालक व तस्कर फरार होने में सफल रहे. प्रभारी वनपाल चंदन कुमार ने बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कोयला लदा दो हाइवा गुजर रहा है. सूचना के आलोक में वन क्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान प्रतापपुर मोड़ के पास दोनों हाइवा को रोका गया. वाहन रुकते ही चालक फरार हो गये. जब्त हाइवा को वन विभाग कार्यालय लाया गया. जानकारी के अनुसार दोनों हाइवा आम्रपाली कोल परियोजना से राजधार साइडिंग में कोयला ढुलाई करया जाता है. इसी के आड़ में आम्रपाली में अवैध कोयला लोड कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा था. छापामारी अभियान में प्रभारी के अलावा वनरक्षी मुकेश कुमार, हरेंद्र कुमार राणा, अमरदीप टोटो व कई होमागर्ड के जवान शामिल थे. बॉक्स::: अवैध कोयले की तस्करी के लिए चतरा बना सेफ जोन जिले में इन दिनों अवैध कोयले का कारोबार फल-फूल रहा है. अवैध कोयले के तस्करों के लिए चतरा सेफ जोन बताया जाता है. चतरा के कई थानों से होते हुए अवैध कोयले का खेप दूसरे प्रदेशों तक पहुंचाया जा रहा है. कोयले के इस अवैध कारोबार से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. क्षेत्र के लोगों के अनुसार कोयला माफियाओं और पुलिस की गंठजोड़ से यह धंधा फल-फूल रहा है. फर्जी चालान के जरिये हाइवा से कोयला की चोरी हो रही है. हालांकि वन विभाग द्वारा की ओर से एक माह के अंदर अवैध कोयला लदे 12 हाइवा व हाइवा को स्कॉर्ट कर रही कार को जब्त किया गया है. चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel