चतरा. चतरा पुलिस ने पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के सिंघानी टोला ललकीमाटी रोड से 3.260 किलोग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें मेराल गांव निवासी सोनू कुमार यादव उर्फ प्रमोद यादव और तेतरिया गांव निवासी पीयूष कुमार शामिल हैं. पीयूष फिलहाल पेलावल थाना क्षेत्र के शिवपुरी गली में रहता है. तस्करों के पास से एक बाइक, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल, वजन करनेवाली मशीन, स्टील डब्बा, काला बैग, पांच एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और आरसी कार्ड जब्त किया गया है. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गुप्त सूचना पर सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापामारी की गयी. कार्रवाई के दौरान सोनू को बाइक के साथ पकड़ा गया, जिसके पास से एक किलो अफीम मिला. पूछताछ में पीयूष का नाम सामने आया. सोनू की निशानदेही पर पेलावल से पीयूष को 2.260 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया. अफीम खूंटी से लाया गया था. मुख्य सरगना हरीश कुमार फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पत्थलगड्डा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है