26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 बोतल शराब के साथ दो विक्रेता गिरफ्तार

मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया.

: शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियानहंटरगंज. पुलिस ने कौलेश्वरी जाने वाले रास्ते में अवैध रूप से शराब बेच रहे लोगों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान 21 बोतल शराब के साथ दो शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया. जिसमें कंदाबार गांव निवासी चतर्भुज गिरी (पिता विद्यानंद गिरी) व भीष्म कुमार (पिता देवनंदन राव) शामिल हैं. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि कौलेश्वरी जाने वाले रास्ते में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है. सूचना के आलोक में छापामारी अभियान चला कर शराब के साथ दो शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध रूप से शराब बेचने वालों के विरुद्ध छापामारी अभियान जारी रहेगा. इस धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार व कई जवान शामिल थे.ओके:

सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

सिमरिया. सिमरिया-चतरा रोड स्थित देल्हो घाटी में शनिवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में हर्षनाथपुर निवासी मिथुन कुमार व बिहार के दरभंगा निवासी मो इम्तियाज शामिल हैं. चतरा से सिमरिया आ रहे झामुमो नेता मनोज चंद्रा, जिप सदस्य देवनंदन साहू ने दोनों घायलों को अपने वाहन से लेकर रेफर अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक बाइक से चतरा से सिमरिया आ रहे थे. इस दौरान घाटी में बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे जाकर पलट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel