चतरा. सदर थाना क्षेत्र के लेम के पंचमहला व लोवागड़ा में वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हो गयी. मृतकों में लेम के पंचमहला गांव निवासी गीता देवी (40) पति-टुनटुन दांगी व लोवागड़ा गांव निवासी अनिता देवी (36) पति-विगन सिंह शामिल है. वहीं लोवागड़ा की संगीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त महिलाएं खेत में काम कर रही थीं. इसी दौरान जोरदार बारिश के साथ वज्रपात की घटना घटी, जिसकी चपेट में आने से दोनों महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. परिजनों सभी को आनन फानन में अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक दोनों को मृत घोषित कर दिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद दोनों गांव मेंं मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है