सिमरिया. सिमरिया-हजारीबाग मार्ग स्थित लिपदा गांव के पास शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार व बबलू कुमार शामिल हैं. दोनों को ग्रामीणों के सहायता से रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से हजारीबाग से अपने घर लौट रहे थे. इस बीच तेज बारिश के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है