टंडवा. तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने टंडवा-सिमरिया मुख्य मार्ग स्थित तेलियाडीह गांव निवासी सुबोध कुमार के घर में घुस गया. घर में स्थित किराने की दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर से पूरे घर का दिवाल क्रैक हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर कई किमी तक कोल वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. घटना में शामिल वाहन चट्टी बारियातू कोल परियोजना से कोयला लेकर कटकमसांडी साइडिंग की ओर जा रहा था. सुबोध कुमार ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य हर रोज की भांति दुकान को बंद करके घर के अंदर सोये हुए थे. इस दौरान तेज रफ़्तार कोल वाहन घर के दिवाल में टक्कर मार दिया. जिससे काफी नुकसान हुआ है. सड़क जाम कर रहे लोग व पीडित परिवार चार लाख रूपये आर्थिक मुआवजे की मांग पर अड़े है. घटना के करीब 20 घंटे बाद भी खबर लिखे जाने तक सड़क जाम थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है