चतरा. चतरा-गया मुख्य पथ स्थित संघरी घाटी में मंगलवार की सुबह एक टेलर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया, जिससे टेलर चालक बिहार के नालंदा जिला गिरियक थाना क्षेत्र के सतौवा गांव निवासी शाहनवाज खान की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक का शव वाहन में ही फंस गया था. घटना की सूचना पाकर सदर पुलिस वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद उसका शव निकाला गया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गयी. परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव देख कर दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों की चीत्कार से कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. जानकारी के अनुसार, टेलर लोहे का चदरा लेकर गया की ओर जा रहा था. इस दौरान टेलर अनियंत्रित हो गया और 80 फीट नीचे खाई में जा गिरा.
एनडीपीएस एक्ट का फरार अभियुक्त गिरफ्तार
कान्हाचट्टी. राजपुर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर पांच साल से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त दरोगी सिंह भोगता (पिता डली सिंह भोगता) हेमरा लुटा गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ अफीम की खेती करने का मामला दर्ज है. थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि दरोगी सिंह के खिलाफ 2020 में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया था, तब से वह फरार चल रहा था. न्यायालय द्वारा वारंट जारी करने के बाद अभियान चला कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा कई जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है