इटखोरी. प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ वट सावित्री पूजा मनायी गयी. सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष की पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना की. पूजा को लेकर नव विवाहितों में काफी उत्साह था. वट वृक्ष में रक्षा सूत्र बांध कर अपने पति की रक्षा की मन्नत मांगी. पूजा को लेकर सुबह से ही सभी वट वृक्ष के पास महिलाओं की भीड़ थी. सावित्री व सत्यवान की कथा सुनी. इससे पूर्व दिनभर निर्जला उपवास रखा. मां भद्रकाली मंदिर, कोटेश्वर नाथ स्थित वट वृक्ष समेत सभी जगह महिलाओं की भीड़ थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है