पत्थलगड्डा. प्रखंड के सुभाष चौक में मंगलवार को सीओ उदल राम व थाना प्रभारी राकेश कुमार ने सड़क अतिक्रमण मुक्त को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाया गया. साथ ही वाहनों को सड़क पर जैसे-तैसे नहीं लगाने की हिदायत दी. अगली बार पकड़े जाने पर जुर्माना व अन्य कार्रवाई करने की चेतावनी दी. सीओ ने बताया कि सड़क पर वाहनों को जैसे-तैसे लगा देने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. मालूम हो कि पत्थलगड़ा सुभाष चौक, गांधी चौक, नावाडीह चौक समेत अन्य स्थानों पर आड़े-तिरछे वाहनों खड़ा कर देने से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. इसी समस्या के समाधान को लेकर अभियान चलाया गया.
ब्राउन शुगर के 10 से अधिक क्रेता व विक्रेता गिरफ्तार
चतरा. नशे के कारोबार के खिलाफ सदर पुलिस शहर में तीन दिनों से छापामारी अभियान चला रही है. इस दौरान ब्राउन शुगर के कारोबार में संलग्न 10 से अधिक लोगों को पकड़ा गया. इनमें ब्राउन शुगर के क्रेता व विक्रेता शामिल हैं. सभी को सदर थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य लाेगों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इन सभी की गिरफ्तारी शहर में विभिन्न जगहों से की गयी है. इस मामले की पूरी जानकारी संभवत: रविवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी जायेगी. मालूम हो कि शहर में ब्राउन शुगर का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. धड़ल्ले से गली-मुहल्ले में ब्राउन शुगर की पुड़िया बेची जा रही है. नशे के दल दल में फंस कर युवा अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं, वहीं तस्कर मालामाल हो रहे है. हालांकि समय-समय पर पुलिस कार्रवाई करती है और कुछ लाेग पकड़े भी जाते हैं. कुछ दिनों तक इस कारोबार पर अंकुश लगता है, लेकिन बाद में पुन: इसका कारोबार शुरू हो जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है