23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलमीनार डेढ़ साल से ठप, दूषित पानी पीने को ग्रामीण विवश

हरिजन टोला में लगा जलमीनार करीब डेढ़ साल से बेकार पड़ा है. ऐसे में टोला के लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं.

हंटरगंज. प्रखंड के आमीन हरिजन टोला में लगा जलमीनार करीब डेढ़ साल से बेकार पड़ा है. ऐसे में टोला के लोग दूषित पानी पीने को विवश हैं. जलमीनार दो साल पूर्व लगाया गया था. ग्रामीणों के अनुसार पांच माह तक लोगों को जलमीनार का लाभ मिला, लेकिन इसके बाद से ही यहखराब पड़ा हुआ है. लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. लोग चापानल व कुएं का दूषित पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार कई ग्रामीण सर्दी, खांसी और बुखार से जूझ रहे हैं. लोगों के अनुसार यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो गांव में दूषित पानी से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. स्थानीय कलवा देवी ने कहा कि दूषित पानी पीने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. वहीं दीपक कुमार ने कहा कि जलमीनार लगने पर पानी की समस्या दूर होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन पांच माह ही जलमीनार का लाभ मिला. इसके बाद से बेकार पड़ा हुआ है. शुद्ध पानी जुगाड़ करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेशमी देवी, तारा देवी, सविता देवी, शिवनारायण दास, सुनील दास, बॉबी कुमार ने कहा कि जलमीनार निर्माण में ठेकेदार की ओर से घटिया सामग्री लगायी गयी. इस कारण हर घर नल जल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. लोगों ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी से अविलंब जलमीनार निर्माण कराने की मांग की है. इस संबंध में मुखिया चंदा देवी ने कहा कि जलमीनार खराब होने की सूचना पीएचइडी के एसडीओ व जेइ को दी गयी, लेकिन विभाग की ओर से गंभीरता नहीं बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel