चतरा. प्रतापपुर प्रखंड के हिंदियाखुर्द के ग्रामीण शनिवार को उपायुक्त से मिलने समाहरणालय पहुंचे. उपायुक्त से मिल गांव में पीसीसी सड़क, पुलिया का निर्माण कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क व पुलिया नहीं रहने से बरसात के दिनों में आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नाला में अधिक पानी होने के कारण बच्चों को विद्यालय आने-जाने में परेशानी होती है. उपायुक्त ने ग्रामीणों को सड़क व पुलिया बनाने का आश्वासन दिया. इससे पूर्व ग्रामीणों ने सांसद कालीचरण सिंह से मुलाकात कर आवेदन सौंपा है. सांसद ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. उपायुक्त से मिलनेवालों में राजेंद्र गंझू, सरिता देवी, गीता देवी, संगीता देवी, विजय आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है