चतरा. राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता गुरुवार को जतराहीबाग स्थित अपने आवास पर क्षेत्र से आये लोगों से मिले. लोगों ने उनके समक्ष अपनी-अपनी समस्याएं रखी. पूर्व मंत्री को सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, भूमि विवाद की समस्याओं से अवगत कराया. लोगों ने समस्या के समाधान कराने की मांग की. पूर्व मंत्री ने लोगों की बातों पर गंभीरता बरतने का आश्वासन दिया. पदाधिकारी को फोन कर समस्याओं का समाधान करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है