चतरा. जिला मुख्यालय स्थित क्रीड़ा भारती कार्यालय में रविवार को शहीद विनय भारती फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता ने की. बैठक में सर्वसम्मति से टूर्नामेंट में कुल आठ टीम शामिल करने का निर्णय लिया गया. शुभारंभ फैंसी मैंच 15 अगस्त को महिला टीम के बीच कराने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष ने बताया कि एक जिला से एक ही फुटबॉल टीम शामिल होगी. प्रतियोगिता नॉकआउट होगा. मौके पर मो अली, विकास केशरी, मो अलीम, मो जमालउद्दीन, सूरज कुमार, गुड्डू कुमार, श्रीराम शास्त्री, मो हेलाल, सचिंद्र पासवान, बब्लू कुमार, धनेश्वर एक्का, मनोज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है