जलापूर्ति नियमित नहीं होने से पानी के लिए भटक रहे हैं लोग : नगर परिषद के 31 पानी टैंकरों में मात्र पांच चालू हालत में चतरा. शहर में पेयजल संकट गहरा गया है. जलापूर्ति नियमित नहीं होने से लोगाें की परेशानी बढ़ गयी है. पानी की व्यवस्था करने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं. चापानलों का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. कई चापानलों से काफी मशक्कत के बाद दो-चार बाल्टी पानी निकल पाता है. कई लोग आरओ पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं. नगर परिषद भी असहाय महसूस कर रहा है. इस वर्ष गर्मी में पेयजल की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए कोई तैयार नहीं की गयी है. अब तक टैंकरों से मुहल्लों में पानी पहुंचाने का काम शुरू नहीं किया गया है. शहर में कई जगहों पर चापानल खराब पड़े हैं. डीसी रमेश घोलप के निर्देश के बाद भी चापानलों की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया. खराब पड़े हैं 26 टैंकर : नगर परिषद में दो बड़ा व 29 छोटा पानी टैंकर है, लेकिन मात्र पांच छोटा टैंकर ही चालू हालत में है. वहीं दो बड़ा व 24 छोटा पानी टैंकर खराब पड़े हुए हैं. कुछ टैंकर एक साल से, तो कुछ तीन-चार वर्षों से खराब पड़े है. ज्यादातर टैंकरों में लीकेज की समस्या है. कई टैंकरों के टायर व अन्य उपकरण खराब पड़े हैं. मरम्मत की ओर नगर परिषद द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण शहर के मुहल्लों में टैंकर से पानी का वितरण नहीं किया जा रहा है. जो टैंकर चालू हालत में हैं, उसे सिर्फ शादी, पार्टी व अन्य कार्यक्रम के लिए हुए बुक किया जा रहा है. पानी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे लोग स्वयं पानी की जुगाड़ कर रहे हैं. बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र में 22 वार्ड हैं. हड़ताल पर हैं पीएचइडी कर्मी बकाया मानदेय भुगतान की मांग को लेकर पीएचइडी कर्मी दो दिनों से हड़ताल में हैं, जिसके कारण पेयजलापूर्ति ठप है. कर्मी छह माह के मानदेय भुगतान की मांग कर रहे हैं. हड़ताल पर जाने वाले कर्मी हेरू डैम के पास पेयजलापूर्ति के फिल्टर प्लांट, जलमीनार पानी खोलने व भेड़ीफॉर्म डैम के हैं. हालांकि पीएचइडी के पदाधिकारियों द्वारा हड़ताल समाप्त करने को लेकर प्रयास किया जा रहा है. टैंकरों की शीघ्र होगी मरम्मत: सिटी मैनेजर नगर परिषद के सिटी मैनेजर रोहित गुड़िया ने कहा कि टैंकरों की मरम्मत को लेकर तैयारी की जा रही है. बहुत जल्द कुछ टैंकरों की मरम्मत की जायेगी. इस बार अभी तक पेयजल को लेकर स्थिति ज्यादा खराब नहीं हुई है, स्थिति को देखते हुए टैंकर से पानी का वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है