हंटरगंज. प्रखंड के नावाडीह गांव स्थित एनएच मुख्य सड़क के किनारे बारिश से जल जमाव हो गया है. कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोग परेशान हैं. घर में पानी घुसने से ग्रामीणों के सामान बर्बाद हो गये. वहीं चापानल का पानी दूषित हो चुका है. इस कारण लोगों को दूसरे जगह से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है. पिछले वर्ष भी इसी जगह दूषित पानी पीने से मोती साव की पत्नी व पुत्र की मौत हो गयी थी. मोती साव, मो मुख्तार आलम, मो अजीज अंसारी, राजू साव ने बताया कि पूर्व में पुलिया बना हुआ था, जिससे बरसात का पानी निकल जाता था. लेकिन कुछ लोगों ने निजी जमीन बता पुलिया के पास घर बना लिया है. पुलिया जाम हो गयी है. एक वर्ष से पानी का निकासी बंद है. जल-जमाव के मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. पानी से होकर घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. राहगीरों को भी आवागमन करने में परेशानी हो रही है. लोगो ने उपायुक्त कीर्तिजी से पानी निकासी को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है