प्रतापपुर. थाना क्षेत्र के नंदईखुर्द निवासी नवविवाहिता सोनाली कुमारी (18) पति-धीरज पांडेय ने शनिवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को सदर अस्पताल चतरा ले गये. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. सोनाली कुमारी की शादी दो माह पूर्व हुई थी. बताया जाता है कि उनके बीच आपसी विवाद होते रहता था. दोनों पक्षों से समझौता भी कराया गया था. शनिवार को घर में कोई नहीं था. इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का मायके टंडवा थाना क्षेत्र में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है