पिता का आरोप: दहेज के लिए मारपीट करता था गीता का पति
हंटरगंज. प्रखंड के डाहा गांव में बुधवार को 23 वर्षीया गीता देवी (पति बिरबल यादव) की मौत जहर खाने से हो गयी. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है और इसकी शिकायत थाना में की है. थाना प्रभारी प्रभात कुमार व एसआई कृष्ण कुजूर दलबल के साथ गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. गुस्से में आकर महिला ने सल्फास की गोली खा ली, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गयी. परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए शेरघाटी ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी मृतका के मायकों वालों को दी गयी. मृतका के पिता महेश्वर यादव बिहार के मोहनपुर थाना क्षेत्र के हमसोर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि 2021 में पुत्री की शादी बीरबल यादव के साथ की थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक ठीक ठाक रहा. कुछ माह के बाद से उसके पति दहेज को लेकर मारपीट करने लगे. एक साल पूर्व काफी सामान दिया. इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा, फिर मेरी बेटी की हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप मृतका के पति के अलावा भैसुर मुकेश यादव व अन्य पर लगाया है. घटना के बाद ससुराल के लोग घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. मृतका की आठ माह की एक पुत्री है.बाइक दुर्घटना में महिला घायल
प्रतापपुर. प्रतापपुर-जोरी स्थित सुखनदिया पुल के पास बुधवार को बाइक दुर्घटना में योगियारा गांव निवासी चमेली देवी घायल हो गयीं. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घायल के पुत्र छोटू रविदास ने बताया कि मां को किसी काम को लेकर प्रतापपुर ले जा रहे थे. इस बीच पुल के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे गिर कर वह घायल हो गयी. मालूम हो कि सुखनदिया पुल निर्माण में एप्रोच पथ का निर्माण नहीं किया गया है, जिसके कारण लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है