प्रतापपुर. प्रखंड के बभने पंचायत के भुगड़ा गांव में इलाज के अभाव में एक गर्भवती महिला गुड़िया बैगिन (22) पति- राजेश बैगा की मौत हो गयी. बताया जाता है कि तबीयत बिगड़ने के बाद सहिया के माध्यम से ममता वाहन को बुलाया गया, लेकिन सड़क नहीं रहने के कारण वाहन को घर से आधा किमी दूर खड़ा किया गया था. महिला को परिजन खाट पर बैठा कर किसी तरह ममता वाहन तक पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों के अनुसार समय पर इलाज लोने से जच्चा-बच्चा की मौत नहीं होती. महिला का अगस्त माह में प्रसव होना था. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ अभिषेक पांडेय, सीओ विकास कुमार टुडू, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार, थाना प्रभारी कासिम अंसारी गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि सहिया से सूचना मिली थी कि गुड़िया बैगिन की तबीयत खराब है. इसके बाद ममता वाहन को घर भेजा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है