11 सीएच 6- तेरेसा मिंज (फाईल फोटो) चतरा. सदर थाना क्षेत्र के फांसी तालाब के पास एक घर में महिला का शव मिला. जिसकी पहचान तेरेसा मिंज (40) हजारीबाग जिला कटकमसांडी थाना क्षेत्र के रेबर गांव के रूप में की गयी. महिला चाइल्ड हेल्प लाइन चतरा में सिक्युरिटी गार्ड का काम करती थी. फांसी तालाब के बगल में किराये के मकान में रहती थी. उनके पति लेगा मिंज ने बताया कि पत्नी से रात नौ बजे तक मोबाईल से बात हुई थी. सोने की बात कह कर फोन काट दिया. सुबह जब देर तक उसका दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने पति को जानकारी दी. पति ने इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई है. इसके बाद यहां पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया. पति ने बताया कि पत्नी कई दिनो से बीमार चल रही थी. चतरा में ही इलाज चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है