22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी लाभ से महिलाएं हो रही हैं वंचित

महिलाओं के विरुद्ध हो रही जेंडर आधारित हिंसा पर मीडिया की भूमिका को लेकर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

सिमरिया. लोक प्रेरणा केंद्र कार्यालय में गुरुवार को महिलाओं के विरुद्ध हो रही जेंडर आधारित हिंसा पर मीडिया की भूमिका को लेकर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विमेन गेनिंग ग्राउंड कार्यक्रम के अंतर्गत क्रिया नयी दिल्ली इब्तिदा, झारखंड, लोक प्रेरणा केंद्र, चतरा व युवा पूर्वी सिंहभूम के तत्वाधान में यह आयोजन हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा संस्था सचिव वरनाली चक्रवर्ती ने कहा की कार्यक्रम का उद्देश्य मीडिया और पंचायत प्रतिनिधियों को वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली और सेवाओं से अवगत कराना है. महिलाओं और विशेष रूप से विकलांग महिलाओं के लिए इस सेंटर की सेवाओं को सुलभ बनाना, सेंटर के प्रति समाज में विश्वास और सहायक माहौल का निर्माण करना है. लोक प्रेरणा केंद्र संस्था की सचिव मौसमी बाखला ने कहा की सरकार की सुविधाओं का प्रचार-प्रसार नहीं होने से लोग सहायता से वंचित रह जाते हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को चिकित्सा सहायता, पुलिस सहयोग, परामर्श, कानूनी सहायता और अस्थायी आश्रय की जानकारी दी गयी. साथ ही जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ मीडिया की भूमिका खासकर ग्राम स्तर तक सूचना पहुंचाने पर विशेष चर्चा की गयी. कार्यक्रम के अंत में खुले संवाद सत्र का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में प्रमुख मीडियाकर्मी, पंचायत प्रतिनिधि, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में लोक प्रेरणा केंद्र संस्था की सचिव मौसमी बाखला, प्रतिमा देवी एवं युवा संस्था पूर्वी सिहभूम का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel