हंटरगंज. प्रखंड के रामनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधान अध्यापक अनूप कुमार ने की, संचालन पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी श्रीराम जी पांडेय शामिल हुए. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने योगाभ्यास कराया और इसके लाभ की जानकारी दी. कहा कि योग से लोग निरोग रहते हैं. प्रतिदिन योग करें और खुद को स्वस्थ रहें. मौके पर उमेश कुमार, विनय कुमार सिंह, वासिफ रजा, सोहन प्रजापति, आशुतोष कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह के अलावा कई शिक्षक उपस्थित थे. इधर, राज्य संपोषित उच्च विद्यालय पांडेयपुर में जयंत कुमार, गुरुकुल रेजिडेंशियल स्कूल सूर्यभूषण कुमार व गुड्डू की देखरेख में योग किया गया. कई सरकारी व निजी विद्यालयों में योग दिवस मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है