26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, रातभर सड़क पर पड़ा रहा शव

मन्नु बाराचट्टी में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था.

कान्हाचट्टी. राजपुर थाना क्षेत्र के करमा-गड़िया पथ स्थित गड़िया घाटी के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मन्नु सिंह (पिता लोकन सिंह) कान्हा गांव का रहने वाला था. शनिवार अहले सुबह राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस व ग्रामीणों को दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, मन्नु बाराचट्टी में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वह शुक्रवार की शाम घर लौट रहा था. इस दौरान गड़िया घाटी के तीखे मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. रातभर पर सड़क किनारे शव पड़ा रहा.

पाइप चोरी कर ट्रक में लोड करते दो चोर गिरफ्तार

गिद्धौर. पुलिस ने सलीमपुर में नल-जल योजना के लिए रखा पाइप चोरी कर मिनी ट्रक में लोड करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें ट्रक चालक हरियाणा के कलसानी कुरूक्षेत्र निवासी मंदीप सिंह (पिता मोहन सिंह) व उप चालक मोहाली पंजाब के हेंडसेरा के विशाल आर्य (पिता ओम प्रकाश) शामिल हैं. साथ ही 76 पाइप लदा ट्रक जब्त किया है. बताया गया कि शुक्रवार की रात कुछ लोग पाइप को उठा कर ट्रक में लोड कर फरार होने की तैयारी में थे. इसी बीच वहां के गार्ड जुबैर मियां की अचानक नींद खुली. जैसे ही वह ट्रक के समीप गया, पाइप लोड कर रहे लोग फरार हो गये. इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस वहां पहुंच कर पाइप लदा ट्रक के साथ चालक व उप चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया. इस संबंध में नल जल योजना के संवेदक ने चोरी को लेकर थाना में आवेदन दिया है. मालूम हो कि पाइप की चोरी की घटना यहां पूर्व में भी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel