24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : बाबा मंदिर में दो लाख कांवरियों ने चढ़ाया जल

श्रावणी मेला अपने आधे पड़ाव को पार कर चुका है, लेकिन बाबा बैद्यनाथधाम में कांवरियों की आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. शनिवार की देर शाम तक बाबा मंदिर में करीब दो लाख कांवरियों ने जलार्पण कर पुण्य अर्जित किया.

संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला अपने आधे पड़ाव को पार कर चुका है, लेकिन बाबा बैद्यनाथधाम में कांवरियों की आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. शनिवार की देर शाम तक बाबा मंदिर में करीब दो लाख कांवरियों ने जलार्पण कर पुण्य अर्जित किया. बढ़ती भीड़ के बावजूद जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था के कारण कांवरियों को सुचारू दर्शन और जलार्पण का सौभाग्य मिल रहा है. शनिवार को बाबा मंदिर परिसर पूरी तरह भक्ति और उल्लास के रंग में रंगा दिखा. श्रद्धालुओं की टोलियां बड़े-बड़े कांवरों के साथ मंदिर की परिक्रमा कर रही थीं. इन कांवरों को आकर्षक ढंग से शिव-पार्वती की प्रतिकृति, घुंघरू, डमरू और त्रिशूल से सजाया गया था. हर हर महादेव के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा. शनिवार को मौसम सुहावना रहने से कांवरियों का उत्साह चरम पर रहा. भोर से ही जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गयीं. घंटों इंतजार के बावजूद किसी को कोई विशेष परेशानी नहीं हुई. शनिवार की सुबह करीब 04:02 बजे बाबा मंदिर का पट कांवरियों के लिए खोला गया. इससे पूर्व बाबा मंदिर में सबसे पहले कांचा जल अर्पित किया गया, जिसके बाद पुजारी विद्यानंद झा द्वारा बाबा की दैनिक पूजा-अर्चना संपन्न की गयी. पट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंच गयी थी, जिसे जलसार पार्क के रास्ते शिवराम झा चौक होते हुए बाबा मंदिर तक नियंत्रित ढंग से भेजा गया. मंदिर में पहुंचते ही श्रद्धालु श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत होकर जलार्पण कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel