27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 102 मरीजों का हुआ इलाज

सीएचसी परिसर में शनिवार को आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 18 लोगों का आयुष्मान कार्ड और 18 लोगों के आभा कार्ड भी बनाये गये.

प्रतिनिधि, पालोजोरी. सीएचसी परिसर में शनिवार को आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला में 102 मरीजों की स्वास्थ्य जांच के अलावा 18 लोगों के आयुष्मान कार्ड व 18 लोगों के आभा कार्ड बनाये गये. स्वास्थ्य मेला में मलेरिया जांच, टीबी जांच, गैर संचारी रोग जांच, परिवार नियोजन से जुड़ी सलाह, आयुष विभाग से जुड़े मरीजों की जांच हुई. स्वास्थ्य मेला में अलग-अलग काउंटर के माध्यम से लोगों को सलाह देने के साथ इलाज किया गया. सीएचसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नित्यानंद चौधरी के अलावा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आकाश प्रकाश, डॉ सबिता कृष्ण साहा के अलावे सीएचओ व स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों का जांच करने के साथ-साथ उन्हे जरूरी सलाह दी. स्वास्थ्य मेला में 10 की मलेरिया जांच, 25 के टीबी से संबंधित जांच, नौ लोगों की हिमोग्लोबीन जांच के अलावे 25 मरीजों के गैर संचारी रोगों की जांच हुई, वहीं बीपी, शुगर आदि की भी जांच की गयी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी, डॉ आकाश प्रकाश, आयुष चिकित्सक डॉ सबिता कृष्ण साहा, प्रभारी बीपीएम रोहित कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, एसटीएस गिरिश कुमार, एलटी पवन कुमार, अजय कुमार, भोला यादव, एमटीसी काउंसलर वर्षा कुमारी, एएनएम मन्नु कुमारी, बीटीटी सुनिता चौड़े आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel