प्रतिनिधि, जसीडीह (देवघर) : स्थानीय सरकारी आइटीआइ कॉलेज परिसर में मंगलवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले का उद्घाटन देवघर विधायक सुरेश पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रकाश बैठा की देखरेख में आयोजित इस मेले में राज्य भर से आये सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया. मेले में कुल 17 निजी कंपनियों ने भाग लिया और अपने-अपने स्टॉल लगाकर युवाओं से आवेदन स्वीकार किये. इनमें से कुल 440 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें से 131 युवक-युवतियों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. आने वाले समय में भी ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन लगातार किया जायेगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार पाने का बेहतर अवसर मिल सके. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे ऐसे अवसरों का भरपूर लाभ उठाएं और रोजगार प्राप्त कर अपने जीवन को आगे बढ़ाएं. रोजगार मेले में सिक्योरिटी सर्विस, होटल इंडस्ट्री, ऑटोमोटिव, कंसल्टेंसी, बीमा और सेवा क्षेत्र से जुड़ी कई कंपनियां शामिल हुईं, जिनमें सेवा सहयोग सिक्योरिटी सर्विस (जमशेदपुर), सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड (दुमका), होटल मास्टिफ मेधा प्लाजा (देवघर), वेनोडा सर्विस प्रालि (गोड्डा), बिरसा सिक्योरिटी एंड सुपर सर्विस (दुमका), एसके सेफ्टी प्रालि, टेकरीवाल मोटर्स (देवघर), एएसके ऑटोमोटिव (कर्नाटक), होटल ईशान सरोवर पोर्टिको (देवघर), दुर्गा सोरेन यूनिवर्सिटी (देवघर), एबी इंडिया सर्विसेज (सरायकेला), एक्सप्रेस जॉब्स कंसल्टेंसी (दुमका), जीएसए फाउंडेशन (कोलकाता), भारतीय जीवन बीमा निगम (देवघर), टेक्निक एंटरप्राइजेज लिमिटेड (वाराणसी), जेपी वीएमजी एमकेटी प्रालि (दिल्ली) शामिल हैं. उपलब्ध पदों में शामिल थे: एचआर मैनेजर, इलेक्ट्रिशियन, एक्सेसरीज फीटर, मशीन ऑपरेटर, फ्रंट ऑफिस एसोसिएट, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेली सेल्स एक्जीक्यूटिव, एचआर रिक्रूटर, कलेक्शन ऑफिसर, अमेजन ऑफिसर, सेल्समैन, फील्ड सर्वेयर, सुरक्षा गार्ड, पर्यवेक्षक, ऋण संग्रह कार्यकारी, पंचायत समन्वयक, परियोजना समन्वयक, स्टोर इंचार्ज, डेटा एंट्री ऑपरेटर, वीएफसी आदि पद शामिल हैं. कार्यक्रम में महिला आइटीआई कॉलेज के प्रभारी प्राचार्या पुष्पा कुमारी, मिलौरी हेंब्रम, सुधीर कुमार, साजन कुमार, रवि शंकर प्रसाद, संजय कुमार सिंह, समीर जेवियर मरांडी, कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार, जेपी शरण, प्रदीप कुमार रजक, चंदन रजक, सोनी कुमारी, मनोरंजन कुमार, राजकुमार गुप्ता आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स जसीडीह आइटीआइ परिसर में लगा दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला, 17 कंपनियों ने लिया हिस्सा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है