प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह-पुनासी मुख्य पथ के कोयरीडीह-रमलडीह में मंगलवार की दोपहर को 48 कांवरियों से भरी पिकअप वैन पलटा गया. घटना में बिहार के समस्तीपुर जिले के 27 कांवरिया घायल हो गये, इसमें 15 बच्चे, 10 महिला व दो पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों को तीन 108 एम्बुलेंस सहित पुलिस वैन से इलाज के लिए जसीडीह सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां सीएचसी प्रभारी डॉ विश्वनाथ चौधरी की देखरेख में डॉक्टर ने इलाज किया. घटना में बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के भिखनौलिया गांव निवासी अर्जुन मुखिया, दिनेश मुखिया, नीरज देवी, प्रमिला कुमारी, सुनीता देवी, विशाल कुमार, किरण कुमारी, बेबी कुमारी, अभिषेक कुमार, अमेरिका देवी, सुनीता देवी, बिमला देवी, मीणा देवी, सुरजीत देवी, सुनीता देवी, रीषा कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, सैहलज कुमारी, मनीष कुमार, शकंती देवी, जूही कुमारी, हेमंती कुमारी, मुस्कान कुमारी, श्रद्धा कुमारी, खुशी कुमारी, कमली देवी घायल हो गये.
घटना में अर्जुन मुखिया गंभीर रूप से घायल है, जिसे सीएचसी के डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. कांवरियों ने बताया कि सभी व्यक्ति शुक्रवार को अपने गांव में पिकअप वैन (बीआर 09 जीए 2600) पर में 48 लोग सवार होकर सुल्तानगंज गये थे, जहां से जल लेकर सोमवार को बाबाधाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाबा बासुकीनाथ मंदिर में भी पूजा करने गये. इसके बाद मंगलवार को वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान कोयरीडीह में रास्ता भटक कर पुनासी की ओर जाने लगा. रमलडीह में पता चला कि सभी कोई रास्ता भटक गये है. इसके बाद चालक पीछे जाने के लिए वाहन को बैक कर रहा था. इसी क्रम में सड़क किनारे चालक अनियंत्रित हो गया और वाहन पलटा गया. वहीं घटना को देखकर आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुंचे और सभी को वाहन से बाहर निकाला. इसके साथ ही लोगों ने वाहन को उठा कर खड़ा कर दिया और 108 एम्बुलेंस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना थाना को मिलने पर थाना से इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार, एसआइ उदय सिंह जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.हाइलाइट्स
कांवरियों से भरा पिकअप वैन पलटा, 27 घायलों को अस्पताल में किया गया भर्तीबिहार के समस्तीपुर जिले के 27 कांवरिया घटना में हुए घायलइसमें 15 बच्चे, 10 महिला व दो पुरुष शामिल हैं
घायलों को तीन 108 एम्बुलेंस सहित पुलिस वैन से इलाज के लिए जसीडीह सीएचसी में भर्ती करायाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है