23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : तीन दिवसीय 17वीं स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का हुआ समापन, रांची बनी ओवरऑल चैंपियन

देवघर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने फोन पर बातचीत में कहा कि देवघर के खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मौका मिला और जिले को नौ मेडल मिले.

देवघर : जसीडीह स्थित मेगा स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स, कुमैठा में तीन दिवसीय 17वीं झारखंड स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुक्रवार को समापन हो गया. इसमें रांची की टीम 19 गोल्ड, नौ सिल्वर व 10 ब्रांज मेडल के साथ ओवरऑल चैंपियन बनी. वहीं बोकारो की टीम 12 गोल्ड, 11 सिल्वर व छह ब्रांज मेडल के साथ रनरअप रही. वहीं बेस्ट मार्च पास्ट करने वाली टीम लातेहार को पुरस्कृत किया. वहीं मेजबान देवघर की टीम ने एक स्वर्ण, तीन रजत व पांच कांस्य पदकों के साथ कुल नौ पदक हासिल किये. समापन समारोह में चैंपियनशिप की प्रायोजक केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर सुशील पांडेय, जिला ओलंपिक संघ की सचिव चंदना झा, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार. झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव शिव कुमार पांडेय, जिला ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा के अलावा जिला एथलेटिक संघ के सचिव मनोज मिश्र, दीपक कुमार, गौरव कुमार, राहुल, राजकुमार, चंदन कुमार, रविकेश कुमार, सैफ, रजनी कुमारी, रंजन, आलोक सिंह, बंटी. नंदन, मुन्ना, सरफराज, योगेश, कुंदन, रंजन शामिल थे.

समापन समारोह में अतिथियों ने कहा

चैंपियनशिप के प्रायोजक केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक सुशील पांडेय ने बेहतर आयोजन के लिए जिला एथलेटिक्स संघ के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि अगला इवेंट कुमैठा में राष्ट्रीय स्तर का होगा, वह भी सिंथेटिक ट्रेक पर. यहां वर्ल्ड क्लास की सुविधा के साथ चैंपयिनशिप आयोजित किये जाने के लिए प्लेटफाॅर्म तैयार किया जायेगा. जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने बताया स्टेट एथलेटिक्स चैंपियन के आयोजन से जिले के खिलाड़ियों को सीखने का अवसर मिलता है. स्थानीय खिलाड़ियों के लिए यह वरदान की तरह है. इससे हमेशा कुछ सीखने का मौका मिलता है. समारोह में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिला एथटेलिक्स संघ के सचिव मनोज मिश्र ने कहा कि यह देवघर के लिए गौरवपूर्ण क्षण रहा. शानदार आयोजन के लिए तकनीकी पदाधिकारी को समय पर इवेंट्स समाप्त करने के लिए बधाई.

सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर किया सम्मानित

समापन समारोह के अतिथि केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव शिव कुमार पांडेय, जिला ओलंपिक संघ के सचिव चंदना झा तथा कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा को शॉल व मेमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर संघ के सदस्य सुरेश साह, प्रभाकर शांडिल्य, रवि केशरी, सचिव मनोज मिश्र, दीपक कुमार, गौरव कुमार, राहुल, राजकुमार, चंदन कुमार, रविकेश कुमार, सैफ, रजनी कुमारी, रंजन,आलोक सिंह, बंटी नंदन, मुन्ना, सरफराज, योगेश, कुंदन, रंजन शामिल थे.

जिलास्तरीय कैंप लगाकर खिलाड़ियों को देंगे प्रशिक्षण : अध्यक्ष

जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने फोन पर बातचीत में कहा कि देवघर के खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मौका मिला और जिले को नौ मेडल मिले. आने वाले दिनों में समय-समय पर जिलास्तरीय कैंप लगाकर खिलाड़ियों को कोच के जरिये प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास करेंगे, ताकि अगली चैंपियनशिप में देवघर को अधिक से अधिक मेडल मिल सके.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel