संवाददाता, देवघर : जिले में थैलेसीमिया मरीजों को खून की आवश्यकता को देखते हुए ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत मारवाड़ी युवा मंच, देवघर शाखा और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जैन मंदिर रोड स्थित युवा मंच शाखा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मंच के पूर्व अध्यक्ष हरीश तोलासरिया ने किया. शिविर में कुल 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, इसमें आठ रक्तदाता ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान कर समाज को नयी प्रेरणा दी. रेडक्रॉस की ओर से उपलब्ध करायी गयी मोबाइल ब्लड कलेक्शन यूनिट से शिविर को सुचारु और सुरक्षित बनाया. मौके पर मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष रोहित सुल्तानिया ने कहा हमें खुशी है कि इस कार्य के लिए लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल ने रेडक्रॉस के एग्जीक्यूटिव मेंबर संजय मिश्रा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने ब्लड मोबाइल यूनिट व मेडिकल स्टाफ की उपलब्धत कराया. कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के 48 सदस्यों की नि:शुल्क ब्लड ग्रुप की जांच करायी गयी, ताकि उनका रिकॉर्ड बना सकें, जिसका उपयोग लाइव दान करने के लिए किया जा सके. मौके पर युवा मंच के सचिव अमरदीप शर्मा, रक्तदान प्रभारी अंशु बंका, आलोक अग्रवाल, अनुज धानुका, साकेत छावछरिया, आयुष जगनानी, केशव चोखानी, मुकेश अग्रवाल, अर्पित मोदी, प्रत्युष सुल्तानिया समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है