संवाददाता, देवघर : विश्व रक्तदाता दिवस पर शनिवार को देवघर एम्स परिसर में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान एम्स के चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों ने 64 यूनिट रक्तदान किया. यह रक्तदान शिविर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, शाखा देवघर और देवघर एम्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इसकी शुरुआत दीप जला कर की गयी. इसके बाद रेडक्रॉस की ओर से एम्स के पदाधिकारियों को एक पौधा स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की गयी. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के बीच रक्तदान जागरुकता के लिए शपथ दिलायी गयी. इसके बाद रक्तदान की प्रक्रिया शुरू की गयी, जिसमें 64 यूनिट रक्तदान किया गया. एम्स के उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल अविक दास ने कहा कि मनुष्य वही है जो समाज और सृष्टि को देने का कार्य करे, समाज के लिए जो जीते हैं वही असली मनुष्य हैं. प्रो डॉ प्रतिमा गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं. रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल ने कहा कि रक्तदान करने से जरूरतमंद को नया जीवन मिलता है. मौके पर डीन रिसर्च प्रो डॉ सी वसंत कल्याणी, प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज प्रो डॉ सत्य रंजन पात्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार, रजिस्ट्रार एम्स डॉ इंद्रनील दास, रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल, राजकुमार बर्णवाल, डाॅ विधु विबोध, सुरेश साह, रीता चौरसिया, मयंक राय, सुधांशु शेखर बरनवाल, विजय प्रताप सनातन, अर्चना भगत, देवनंदन झा, सुरेशानंद झा, उप संरक्षक नितेश बथवाल, विवेकानन्द, प्रियांशी जयसवाल, ज्योति कुमारी, वंशिका जायसवाल थे. हाइलाइट्स विश्व रक्तदाता दिवस पर किया गया आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है