संवाददाता, देवघर : रथ यात्रा और सरकारी छुट्टी के कारण शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह पांच बजे से लेकर रात साढ़े सात बजे तक लगातार जलार्पण होता रहा. आम से लेकर खास भक्तों की लंबी कतारें मंदिर परिसर में देखने को मिलीं. भीड़ के बावजूद मंदिर प्रशासन ने सुलभ जलार्पण की व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ी. कूपनधारी श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र के होल्डिंग प्वाइंट से भीतरखंड कार्यालय तक विशेष मार्ग निर्धारित किया गया था. भीतरखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग कर होमगार्ड की तैनाती की गयी, ताकि जाम जैसी स्थिति नहीं बने. साथ ही मंदिर परिसर की ओर निकलने वाले द्वार को अस्थायी रूप से बंद रखा गया. दिल्ली से आये भक्त विकास जयसवाल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से बाबा नगरी आने की इच्छा थी, लेकिन समय नहीं मिल पाया. इस बार पहली बार आया हूं. व्यवस्था थोड़ी अव्यवस्थित जरूर लगी, लेकिन बाबा की स्पर्श पूजा कर मन प्रसन्न हो गया. अब तक कई तीर्थ स्थलों पर गया हूं, लेकिन कहीं भी स्पर्श पूजा की सुविधा नहीं मिली. यहां की बात अलग है. इधर, शाम में मंदिर का पट बंद होने तक कुल 5230 श्रद्धालुओं ने कूपन के माध्यम से जलार्पण किया. वहीं दिनभर में लगभग 70 हजार भक्तों ने बाबा पर जल चढ़ाकर मंगलकामन की. मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों की सुविधा को लेकर की गयी व्यवस्था की सराहना श्रद्धालु करते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है