संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथ धाम में रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से लेकर शाम साढ़े छह बजे तक श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया. वहीं शाम सात बजे मंदिर की सफाई आदि कार्यों के उपरांत पट बंद किये गये. बाबा मंदिर के आम और कूपन लेकर पूजा करने वालों की कतारें सुबह से ही काफी लंबी रही. आम कतार से भक्तों को पूजा करने में करीब तीन घंटे लग रहे थे, कूपन लेकर वाले भक्तों को एक घंटे का समय लगा. इधर, कूपन कतार में भीड़ अधिक होने के कारण भीतरखंड कार्यालय के दोनों दरवाजे बंद कर दिये गये, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और भक्तों को परेशानी नहीं हो. दोपहर दो बजे तक मंदिर प्रशासनिक भवन और सुविधा केंद्र के होल्डिंग प्वाइंट में भक्तों की कतारें लगी रहीं. शाम चार बजे कूपन काउंटर बंद कर दिये गये और पांच बजे तक कूपन कतार में खड़े भक्तों का जलार्पण पूरा हुआ. इसके बाद आम कतार को तेजी से आगे बढ़ाया गया और साढ़े छह बजे तक जलार्पण की प्रक्रिया संपन्न हुई. इस दौरान कुल 3,936 भक्तों ने कूपन के माध्यम से जलार्पण किये. वहीं रविवार का दिन शुभ मानते हुए सैकड़ों भक्तों ने मुंडन, उपनयन और विवाह जैसे मांगलिक अनुष्ठान भी कराये. पट बंद होने तक लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं ने विभिन्न अनुष्ठान कराये. मंदिर में कई विशिष्ट अतिथियों की भी उपस्थिति रही, जिनमें झारखंड के आइएएस सुशांत गौरव और भाजपा नेता गणेशा मिश्रा समेत अन्य शामिल हैं. शाम तक करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाकर मंगलकामना की. सोमवार को भी बाबा मंदिर में अप्रत्याशित भीड़ की संभावना जतायी जा रही है. मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए तैयारी तेज कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है