संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला से पहले गेरुआ वस्त्रधारी भक्त बाबाधाम पहुंचने लगे हैं. रविवार को बाबा मंदिर में एक बार फिर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. भीड़ की अधिकता के कारण मंदिर का पट रात 8:30 बजे बंद करना पड़ा. इसके बाद रात 9:15 बजे से शृंगार पूजा की गयी. इधर, दिन भर कूपन कतार में अव्यवस्था देखने को मिली. वीआइपी गेट से मंदिर परिसर में प्रवेश करने में श्रद्धालु असमर्थ नजर आये. प्रशासनिक भवन की ओर से कूपन लेकर आने वाले भक्तों की भीड़ से रास्ता जाम रहा. इसके कारण बाबा मंदिर से कचरा निकालने में भी परेशानी हुई. आम कतार भी दिन भर लंबी रही. कतार क्यू कॉम्प्लेक्स से बाहर निकल गयी थी. दोपहर तीन बजे तक आम कतार क्यू कॉम्प्लेक्स से ही संचालित होती रही. कूपन काउंटर बंद होने के बाद आम कतार को गति मिल सकी. गर्भ गृह में तैनात पुलिस बल ने व्यवस्था को संभालते हुए एक-एक कर श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से बाबा की स्पर्श पूजा कराने की व्यवस्था बनाये रखे. आम कतार से पहुंचे श्रद्धालुओं को गर्भ गृह तक पहुंचने में चार से पांच घंटे लग रहे थे. वहीं कूपनधारी श्रद्धालुओं को डेढ़ से दो घंटे में दर्शन-स्पर्श पूजा का अवसर मिल रहा था. पटना, बिहार से आये श्रद्धालु राजे श्रीवास्तव ने बताया कि हम आम कतार से जलार्पण करने गये तथा मेरे माता-पिता और पत्नी कूपन लेकर प्रशासनिक भवन से गए. कतार में थोड़ी देरी हुई तो चिंता भी हुई कि गर्भ गृह में क्या स्थिति होगी. लेकिन गर्भ गृह में तैनात पुलिस सेवा भाव से हर श्रद्धालु को स्पर्श पूजा कराकर बाहर निकलने में मदद कर रहे थे. रात तक बाबा मंदिर में करीब 80 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. वहीं 6689 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर स्पर्श पूजा की. हाइलाइट्स – कूपन कतार में अव्यवस्था, आम कतार में पूजा करने में चार से पांच घंटे लगे भक्तों को
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है