प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी स्थित औषधालय में गुरुवार को राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत हेल्थ कैंप लगाया गया, जिसमें जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर संचयन और टीम की ओर से 37 लोगों ने टीबी की जांच करायी. इस मौके पर देवघर से आये जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर संचयन ने बताया कि राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एसपी माइंस चितरा कोलियरी के औषधालय में यक्ष्मा जांच शिविर लगाया गया था, जिसमें कुल 37 लोगों की जांच की गयी. यक्ष्मा पदाधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान जो भी व्यक्ति टीबी बीमारी से ग्रसित पाये जायेंगे या उनमें टीबी से संबंधित किसी तरह के लक्षण पाये जायेंगे. उनको दवाई देकर इलाज किया जायेगा. कहा कि आगामी 31 दिसंबर 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने का कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके लिए सारठ व पालोजोरी में भी विशेष शिविर लगाया जायेगा. शिविर में लोगों को यक्ष्मा रोग से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो लोग प्रोटीन कम लेते हैं अथवा शराब व अन्य नशीली दवाओं का सेवन करते हैं. उन्हें यक्ष्मा रोग होने की संभावना अधिक रहती है. मौके पर चितरा कोलियरी औषधालय के डॉक्टर विकास कुमार, डॉक्टर किशोर मंडल, प्रदीप कुमार, हेमंत शर्मा, सचिन राय, साधु मरांडी, मुन्ना महतो सहित सतीश कुमार, संतोष कुमार सिंह, पवन कुमार सिन्हा, शैंपू कुमारी यक्ष्मा टेक्नीशियन सहित सारठ और पालोजोरी सीएचसी के लैब टेक्नीशियन सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है