सारवां. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनीगढ़ी के मोहलीडीह गांव में एक घर में कोबरा नस्ल के सांप निकलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. परिवार को रात घर के बाहर गुजारनी पड़ी, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. दरअसल, सोमवार देर रात को गांव के सागर तूरी के घर में दुर्लभ प्रजाति का भारतीय विशिष्ट कोबरा नाग के निकलने से घरवालों संग अगल-बगल के रहनेवाले लोग स्तब्ध रहे गये. ग्रामीणों ने ढोल-टीन बजाकर सांप को रेस्क्यू करने का काफी प्रयास किया. मगर सांप घर से नहीं निकला. परिवार के साथ गांव के लोगों ने रतजगा कर रात बितायी. वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग के पदाधिकारी आशुतोष कुमार को घटना की सूचना दी. उसके बाद सुबह वन विभाग के पदाधिकारी रेस्क्यू टीम के विकास कुमार व शशि भूषण के साथ मोहलीडीह गांव स्थित सागर के घर पहुंचे. इस दौरान टीम द्वारा उक्त घर से रेस्क्यू कर कोबरा को पकड़ा व बोरे में बंद कर डकाय जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया. वहीं, वन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया सांप कोबरा नस्ल का है. मौके पर फुरकान अंसारी, विनोद यादव, चुनचुन यादव, उपेंद्र वर्मा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. हाइलार्ट्स: मोहलीडीह में घर निकला विशिष्ट प्रजाति का कोबरा हड़कंप मचा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है