सारवां. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार की सुबह दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में निधन हो गया. इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में शोक सभा का आयोजन किया गया. वहीं, दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि के बाद दो दिन उनके सम्मान में सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा विभाग के निर्देश पर किया गया. मौके पर प्रधान सहायक निरंजन कुमार, नाजीर पाण्डेश्वर मरांडी, अभिषेक कुमार, सुशील मरांडी, आशीष दुबे, सुनील झा समेत प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना, शिक्षा विभाग के साथ समाजसेवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है