24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : बाबा मंदिर में आस्था का सैलाब, उमस भरी गर्मी में भी 70 हजार भक्तों ने चढ़ाया जल

गर्मी की छुट्टियां और रविवार का अवकाश को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से लेकर शाम तक मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब देखने को मिला.

संवाददाता, देवघर : गर्मी की छुट्टियां और रविवार का अवकाश को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से लेकर शाम तक मंदिर परिसर में भक्तों का सैलाब देखने को मिला. आम से लेकर खास तक सभी उमस भरी गर्मी में कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन को आतुर नजर आये. जलार्पण की व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए आम कतार में भक्तों को तीन घंटे और कूपन वाली कतार में एक से डेढ़ घंटे का समय लग रहा था. दोपहर बाद से बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कराने वालों की संख्या बढ़ गयी. वहीं, कई नवविवाहित जोड़े गठबंधन कराते नजर आये. रविवार को मंदिर में वीआइपी आगंतुकों का भी जमावड़ा रहा. बिहार सरकार के एक मंत्री समेत कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. निकास द्वार से अवैध प्रवेश की सूचना के बाद मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार ने सख्त व्यवस्था लागू की है. मंदिर खुलने से लेकर पट बंद होने तक निकास द्वार पर दान संग्रहण कार्य में लगे दारोगा स्तर के कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. ये कर्मी पालीवार एक-एक घंटे ड्यूटी कर लोगों की पहचान कर रहे हैं और उन्हीं को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है, जो पुरोहित समाज के हैं. रविवार को आम कतार क्यू कॉम्प्लेक्स से जबकि कूपन धारियों की कतार सुविधा केंद्र होल्डिंग प्वाइंट से संचालित हुई. प्रशासनिक भवन में भीड़ नहीं लगे, इसके लिए सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक दोनों मुख्य द्वार बंद रखे गये थे. अत्यधिक भीड़ के कारण मंदिर का पट देर शाम करीब पौने सात बजे बंद हुआ. इस दौरान करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया, जिनमें 4191 भक्तों ने कूपन लेकर पूजा अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel