प्रतिनिधि, मोहनपुर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत अंतर्गत सिकटिया गांव में शनिवार को तालाब में डूबी 12 वर्षीय सीता कुमारी की मौत हो गयी. उसका शव रविवार को ग्रामीण युवाओं की मदद से 24 घंटे बाद निकाला गया. एनडीआरएफ टीम के नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने खुद प्रयास कर बच्ची के शव को तालाब से निकाला. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, सिकटिया गांव के पवन तांती की पुत्री सीता शनिवार दोपहर में अपनी सहेलियों के साथ तालाब में स्नान कर रही थी. इसी दौरान वह गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. घटना के तुरंत बाद सहेलियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब के किनारे पहुंचे और शव को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बाद में विधायक सुरेश पासवान ने देवघर डीसी को फोन कर एनडीआरएफ टीम को भेजने का आग्रह किया. सूचना के बावजूद 24 घंटे बीत जाने के बाद भी एनडीआरएफ टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने फिर से प्रयास शुरू किया. गांव के नंददेव तांती, रमेश तांती और गणेश तांती ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सीता का शव तालाब से निकाला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर मौजूद थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. घटनास्थल पर पहुंचे झामुमो नेता श्रीकांत यादव, बीरु प्रधान ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. ग्रामीणों ने एनडीआरएफ की लापरवाही पर नाराजगी जतायी और कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है