चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी गेस्ट हाउस में सोमवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता और जेबीसीसीआइ एवं कोल इंडिया हाइ पावर कमेटी सदस्य एस के पाण्डेय ने की. इस दौरान दोनों यूनियन के प्रतिनिधि, कोयला मजदूर, केजुअल मजदूर शामिल हुए, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्रमिकों के लिए आगे की लड़ाई संयुक्त रूप से चितरा में लड़ी जायेगी. जेबीसीसीआई सदस्य एस के पाण्डेय ने कहा कि केंद्र सरकार श्रम कानून में संशोधन कर ट्रेड यूनियन को खत्म करने की साजिश कर रही है. इसके लिए जोरदार आंदोलन करना होगा. वहीं, पूर्व स्पीकर ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रव्यापी हड़ताल 20 मई को प्रस्तावित था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजे राष्ट्रीय आपदा को देखते हुए नौ जुलाई कर दिया गया है. इसमें कोल इंडिया लिमिटेड की सभी इकाई में काम बंद रहेगा. मौके पर राम मोहन चौधरी, राजेश राय, श्याम सुंदर तिवारी, युगल राय, सचिन राय, घुंघर यादव, अशोक सिंह, अरुण पांडेय, ललित मिश्रा, सतीश सिंह, अजय सिंह, रवि सिंह, संतलाल रजक, प्रकाश यादव, पिंटू पाल, काजल अड्डी, जूगनू यादव, महावीर दास, गोरन दास, मदन सिंह आदि मौजूद थे. ————- चितरा में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन और हिन्द मजदूर सभा की संयुक्त बैठक आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है