सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की विवाहिता (21 वर्ष) ने भैंसुर पर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है. थाने में दिये आवेदन में विवाहिता ने जिक्र किया है कि शनिवार रात को वे अपने कमरे में सो रही थी. इसी दौरान भैंसुर ने शराब के नशे में धुत होकर दरवाजा में धक्का मार कर घर के अंदर घुस गये और छेड़छाड़ करने लगे. विरोध कर हो-हल्ला करने पर आवाज सुन उसके पति आया और पति द्वारा बीच-बचाव करने पर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया. इधर, हो-हल्ला सुनकर अगल-बगल से ग्रामीण जमा हुए ओर बीच-बचाव किया. इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है